Rajtech

Online earning,Tech

Breaking

Saturday, June 26, 2021

2021 me meesho app se paise kaise। 2021में मेशो अप्प से पैसे कैसे कमाऐ।

  

 

2021 me meesho app se paise kaise kamaye
2021 me meesho app se paise kaise kamaye

हेल्लो दोस्तो मेरा नाम प्रवीण कुमार हैं स्वागत हैं आपका मैरे ब्लोग में। आपने यह तो पहले भी Meesho App के बारे में सुना होगी। अगर नहीं तो आज की पोस्ट में Meesho से पैसे कैसे कमाते हैं। यह आपके लिए अच्छी जानकारी होने वाली है. अगर हम आज के समय की बात करे तो पैसा ही हमारी आवश्यकताओं में एक हैं.

भारत में E- commerce काफी तेजी से  popular बने जा रहे है. यानि कि बड़े दिग्गज जैसे की Amazon Flipkart और अन्य बडे़ दिग्गज पहले ही इस ऑनलाइन शौपिंग जैसे खेलो के हिस्से रह चुके हैं और अब तो बहुत से छोटी-छोटी दुकान भी अपने best क्वालिटी के चीज़ों को online बेच रही हैं।

और इन्होने बहुत से ऐसे apps बना लिए हैं जिससे आप अभी घर बैठ कर आसानी से पैसे कमा सकते हो। यदि आप ये जानना चाहते है कि इन apps का ईस्तमाल कैसे करते हैं। तो आज आपको यह पोस्ट Meesho App के बारे में जरुर से जरुर पढनी चाहिए. ताकि आप भी जान सकते हो कि online पैसे कैसे कमाते हैं।

हाँ जी आपने यह बिलकुल सही सुना है भारत का सबसे ज्यादा चलने वाली reseller app है Meesho जो कि  बहुत पोपुलर है अनेक लोगों के में अगर आप भी घर बैठे Online पैसे कमाने की चाह रखते हैं और यहाँ अपने business को फैलना चाहते हैं तो Meesho आपके लिए एक अच्छा विकल्प है।

Online पैसे कमाने के बहुत से अनेक तरीके हैं. मगर youngester आजकल online पैसे कमाने की चाह रखते आप इसमें बिना किसी इन्वेस्टमेंट के घर बैठे पैसे कमा सकते हो. अगर आपको online पैसे कमाना चाहते हो तो इस लेख को पूरा पढे़।

इस लेख में आज Meesho app की पूरी जानकारी हिंदी में आपके पूरी तरह के साथ साझा कर रहे हैं. इस app से आप ऑनलाइन पैसा देने वाली app भी कह सकते हैं। जहाँ पर आप बिना कुछ भी खर्च किये अच्छी कमाई कर सकते हैं. इन्ही के विषयो के बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ.

Meesho app क्या है? 

Meesho app एक ऑनलाइन रीसेल platform हैं. जिसे हम दूसरे शब्दों में यानि कि digital marketing वाली मोबाइल application कह सकते हैं. यह google playstore पर उपलब्ध हैं. आपके दिमाग में भी एक सवाल आ रहा होगा, कि रिसेलिंग एप्प क्या होता हैं।

हम आपकों यह बताना चाहेगे Meesho App वह  online स्टोर हैं जहाँ कि भारत की बड़ी बड़ी कम्पनी अपने प्रोडक्ट को बेचती हैं। इस app में आप अपना अकाउंट खोलकर आसानी से किसी प्रोडक्ट को social media  पर सेल करके अच्छा कमिशन बना सकते हे।

हम आपको यह उदहारण के जरिये समझाने का प्रयास करते हैं. आप यह मान लीजिए कि आपके पास लेपटोप श्रेणी में कोई अच्छा लेपटोप हैं।जिसकी कीमत 20 हजार हैं और आपकों उस पर 5 प्रतिशत का  commission मिल रहा हैं तो आप इस लेपटोप कि लिंक किसी ग्रुप में साझा कर सकते हो। और अगर कोई व्यक्ति उसे खरीद लेता हैं तो आप एक शेयर से ही 20 हजार का 5 प्रतिशत यानी 1000 रूपये कमा सकते हैं.


Meesho app के Products की quality कैसी होती है?

Meesho app के products के बारे में सबसे बढ़िया बात है यह कि Meesho अपने products की quality को लेकर बहुत ही ज्यादा strict है. और यह हर एक चीज को लेकर बहुत standard मेनटेंन करते हैं जो की users की नज़र से अच्छी बात है.

और उनके meesho app पर exchange और return policy जैसी सुविधा उपलब्ध हैं, यदि customers को products को लेकर कोई भी समस्या आती हैं तो वह अपने product को return कर सकता हैं।


क्या meesho app सुरक्षित है?

Meesho app बिलकुल सुरक्षित है, और meesho app कोई फ्रॉड नहीं है. यह एक अच्छी social commerce platform है जो की दोनों की यानि कि resellers और emerging  की मदद करता है 


Meesho app download कैसे करे?

यदि आप Meesho App को Download करना चाहते हैं तो इस download के बटन पर click करके download कर सकते हो 

Download the meesho app:-                             

                  Download


इस बटन पर click करके आप अपना Meesho App को download कर सकते हो. फिर अपना Account बना ले. आप यहाँ पर आप खुद यह देख पाएंगे कि आपके सामने कितने Products हैं यहाँ पर आप सस्ते दामों में product के  खरीद सकते हो. यहाँ पर आपको Amazon और Flipkart से भी सस्ता मिलता है.


Meesho apo की स्तापना किसने की थी और कब?

Meesho app की स्थापना Vidit और Sanjeev Barnwal ने की थी। इसकी स्थापना सन् 2015 में हुई थी इनका मुख्य उद्देश्य यह था कि सन 2020 तक यह करीब 15-20 million successful entrepreneurs को तैयार कर सकते है।


Meesho app से पैसे कैसे कमाए

अब बारी आती हैं कि Meesho से कमाई कैसे की जा सकती है, और आप कितना कमा सकते हो और कैसे कमा सकते हैं. आपकी कमाई आपके ही network पर निर्भर करती हैं।, यानी आप meesho के  products को कितने लोगों तक पहुंचा सकते हैं और कितने लोग प्रोडक्ट खरीदते हैं. यदि आप online deals और best selling offer के ग्रुप के सदस्य हैं तो आपकी अच्छी कमाई की सम्भावनाएं हो सकती हैं.


Online पैसे कैसे कमाऐ मोबाइल से

Meesho app से पैसे कमाने के लिए सर्वप्रथम आपकों  इस app को download करना हैं इसके बाद अपको sign up करके एक खाता बना लेना हैं।. इस app में आपको हजारों की श्रेणियां में product मिलेगे, जिन्हें आप अपने हिसाब से प्रमोट कर सकते हैं.


Messho बिज़नस काम कैसे करता है?

आज के समय में अधिकतर लोग Facebook, WhatsApp, Instagram और अन्य social media पर active रहते हैं. यदि आप भी इन में से किसी एक social media पर आपके अच्छे फ्रेड्स हैं तो आप Meesho app से 30 से 40 हजार रूपये तक कमा सकते हो।


Meesho app की विशेषताएं क्या हैं?

बहुत से ऐसे फीचर हैं जो कि Meesho को best in all बनाते हैं. यहाँ पर यूजर्स को किसी भी प्रोडक्ट खरीदने के लिए दो तरह के ऑप्शन रहते हैं. Customer online पेमेंट और केश ओन डिलीवरी दोनों में से एक विकल्प को चुन सकते हो।


घर बैठे online पैसे कैसे कमाए

यह एक अच्छी विशेषता हैं जो कि meesho app को अन्य online shopping साईट से खास बनाती हैं और यहाँ पर अधिक product खरीदे जाने की सम्भावनाएं बनती हैं.


Meesho जैसे Platform से किन लोगो को ज्यादा फायेदा होता है?

Meesho जैसे platform को ख़ास रूप से उन लोगो के लिए बनाया गया है housewives (गृहणी)students (छात्र). वहीँ इस platform का इस्तमाल कर और वो आसानी से अपने online business को promote कर सकते हैं.


Online Products को Resell कैसे करें

आज के इस नए युग में products की online sell करना बहुत ही आसान काम है. ऐसे अनेक तरीके हैं जिनका ईस्तमाल करके आप आसानी से अच्छा पैसा कमा सकते हैं.


आज के समय में अनेक online platform मेह्जुद हैं जो आपके products को resell करने में मदद करते हैं. उदाहरण के लिए Facebook, Instagram, Telegram Channels,OLX इत्यादि. इन सब platforms का इस्तमाल आप resell के लिए कर सकते हो।


आप यह तो जान गए हैं कि आपको कहाँ पर resell करना है अब यह जानना बाकि है की आप इन products को resell कैसे करें.सबसे पहले resell की प्रक्रिया के लिए  Facebook का इस्तमाल करते हैं.


Meesho Product को फेसबुक पर कैसे Resell करते हैं?

Facebook का ईस्तमाल करना वो भी Meesho Products के लिए एक बहुत ही आसान उपाय है. आपको Facebook के जैसा सोशल मीडिया साईट कहीं और पर नहीं मिलेगा. इसमें करीब लाखों लोगों तक आप बहुत ही आसानी से reach कर सकते हो।


सबसे पहले आपको उन products को अपने profit margin में add करके एक list बननी होगी। इसके बाद Facebook profile में आपको products के details जैसे price, features, photos  के साथ publish कर देना हैं।

Meesho app कितने भाषाओं में उपलब्ध है?

आजतक के समय में लगभग यह app सात local भाषाओं में उपलब्ध है 


क्या सच में Meesho app का इस्तमाल कर अपने बिज़नस को बढ़ा सकते हैं?

Meesho को आप एक online platform के तोर पर ईस्तमाल कर सकते हो। इसके साथ इसमें payments tools के option भी हैं.


Meesho app से कितना कमा सकते हैं?

Meesho team का यह कहना है कि आप उनके platform का ईस्तमाल कर sellers इसमें करीब 20,000 से  25,000 per month तक कमा सकते हैं. 

Meesho app में अधिक पैसे कमाने के ट्रिक्स:

यहाँ पर आपकों कुछ  ट्रिक्स  बता रहे हैं जिससे आप Meesho App से अपनी कमाई को कई गुना कर सकते हैं.

 इस app में पहली खरीददारी पर आपकों 150 रूपये एवं डेढ़ साल तक 1% बोनस भी मिलता हैं.

 इसमें अपने margin को जोड़कर अधिक कमाई कर सकते हो।

 और आप इस एप्प के referral प्रोग्राम को ज्वाइन करके भी मोटी कमाई कर सकते हो।

दोस्तो मुझे उम्मीद है कि यह लेख “2021 me Meesho app se paise kaise kamaye” जरुर पसंद आया होगा. और मेरा यह मानना हैं यह digital marketing का online पैसा कमाने की best app हैं 


धन्यवाद।


1 comment:

  1. Very well written about meesho. If you want videos of meesho, please download vidmate.This app is a very small android application which does not take much of your mobile memory for installation. Like other apps, it happens that if you install it then the problem starts in your phone. Your storage is full but this app does not take up much space. You can use this app easily. The user will get the facility to download all types of short, long videos. This video and other multimedia content can be downloaded for free. Key allows. After downloading any video, you can also watch those videos offline. You can also download meesho and Vidmate from 9apps

    ReplyDelete